प्रो रमेशचन्द्र शर्मा नहीं रहे

प्रो रमेशचन्द्र शर्मा नहीं रहे

हम अपने सभी मित्रों और शुभचिंतकों को अत्यंत खेद के साथ सूचित करते हैं कि प्रो रामचन्द्र शर्मा , जियोंपोलॉजिस्ट विभाग, स्कूल ऑफ नैशनल स्टडीज, जवाहरलाल नेहरू विश्वविद्यालय का दिनांक 13 नवंबर , 2009 को मध्यरात्रि एक बजकर अट्ठावन मिनट पर उनके निवास स्थान डी 37, छतरपुर हिल्स, नई दिल्ली-110074 पर स्वर्गवास हो गया। वे 78 वर्ष के थे।

प्रो आर सी शर्मा ने राष्ट्रीय और विश्व स्तर पर मरूस्श्स्लों के क्षेत्र में महत्वपूर्ण काम किए। 'ओषनोग्राफी' उनकी प्रसिध्द पुस्तक है। आपका जन्म सन् 1932 में रामगंज, अजमेर में हुआ था। उन्होंने इलाहाबाद विश्वविद्यालय से 1956 में प्रथम श्रेणी में प्रथम स्थान पर रहते हुए भूगोल विषय में स्नातकोत्तार दर्जे में स्वर्णपदक हासिल किया। वर्ष 1966 में कॉमनवेल्थ फेलोशिप ,ईडेनबर्ग , यू के, पानेवाले वे पहले भूगोलविद् थे। उन्होंने 1956 से 1971 तक इलाहाबाद वि वि और उसके बाद जे एन यू में अध्यापन किया। देश के कई विश्वविद्यालयों में भूगोल विभाग आरंभ करवाने में उनकी भूमिका महत्वपूर्ण रही। उनके दीर्घ अध्यापनकाल में कभ ख्यात लोग उनके शिष्य रहे।

एक भूगोलवेत्ताा होने के साथ प्रो शर्मा कलात्मक अभिरूचि रखते थे। उनके चित्रों की कई प्रदर्शिनया¡ भी हो चुकी हैं। उनके शोकसंतप्त परिवार में हिन्दी की प्रसिध्द लेखिका पत्नी नासिरा शर्मा , पुत्र अनिल , पुत्री अंजुम और दामाद बदी उज़ ज़मन हैं। फोन-26303140, 9811119489, 9891495909

दुख की इस घड़ी में हम नासिरा जी और परिवार के अन्य सदस्यों के साथ अपनी संवेदना व्यक्त करते हैं।

Comments

Popular posts from this blog

कलिकथा वाया बाइपासः अलका सरावगी- सुधा सिंह

आत्मकथा का शिल्प और दलित-स्त्री आत्मकथाः दोहरा अभिशाप -सुधा सिंह

महादेवी वर्मा का स्‍त्रीवादी नजरि‍या